बातचीत लगभग इंग्लिश में ही हुई थी लेकिन बहुत मित्रों के आग्रह पर इसे देवनागरी लिपी प्रस्तुत किया जा रहा है जैसा कि इंटरव्यू के तुरन्त बाद महेन्द्र सर ने जेएनयू. के पुर्व प्रोफेसर के.आर. माधवन और दोस्तों को बताया , उसी रूप में लिखने की एक गंभीर कोशिश - नीलम मिश्रा, रोहित चौधरी व सुभाष भगत ।
.
इंटरव्यू अवधि:-55-58 मिनट लगभग ।
इंटरव्यू कोड:- MCX 121
बोर्ड जिसने इंटरव्यू लिया:-ड्रा. महेराब खान व चार अन्य सदस्य जिसमें एक महिला भी शामिल ।
हॉबिज:- अन्तराष्ट्रीय राजनीति के शोध-पत्र पढना विशेषकर यूरोप अमेरिका के संदर्भ में ,डिबेटस में भाग लेना राजनीतिक व सामाजिक मुद्दे शामिल और टीचिंग ।
.
बोर्ड अध्यक्ष: आइये महेन्द्र जी
बैठिये स्वागत है आपका , साथ ही ढ़ेरों शुभकामनाएं मुख्य परीक्षाएं उतीर्ण करने के लिए ।
अच्छा ये बताइये कलेक्टर बनने का सबसे पहले
विचार कब आया आपके मन में ? क्या आपके गॉंव ,परिवार या रिश्तेदारी में कोई आईएएस अधिकारी हैं क्या ?
:- महेन्द्र जी लगभग आज से दो हजार साल पहले अशोक महान का बेटा महेन्द्र बौद्ध धर्म
के प्रसार के लिए श्री लंका गया और वहॉं पर महाबौद्धी वृक्ष लगाया था , हॉल ही में वह वृक्ष विवादों में है ? आप बता सकते क्या विवाद है ?
हार्ट ऑफ एशिया के बारे में आप क्या जानते है ? भारत के लिए इसका महत्व क्या है ?
.
भारत में द्विसदनीय व्यवस्थापिका के उदभव को यूरोपीय देशों का उदारण देकर कैसे समझायेंगे ?
ग्रीन बैंकिग क्या है ? इसको बढावा देने के कारण बता सकते है ?
जी- 20 फोरम क्या है ? किया यह अपने हितों को साधने में सफल रहा है ?
"अर्थ ओवरशूट डे" से आप क्या समझते है ? यह किस चिन्ता को जाहिर करता है ?
अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष एवं विश्व बैंक में सुधार की जरूरत क्यों महसूस हो रही है।
.
ट्रेड डेफिचिट क्या है ? भारत चीन के संदर्भ में बात करिये ।
भारत में फार्मा क्षेत्र में चीन के लिए क्या संभावना हैं ?
समान नागरिक संहिता को आप एक जिला कलेक्टर के तौर पर किस रूप में देखते है ?
तीन तलाक व लव जिहाद क्या है ?
धर्म क्या है ? कार्ल मार्क्स व गॉंधी के संदर्भ में बताइये ।
जिला कलेक्टर के पद आसीन होने पर आप महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा को कैसे रोकेंगे । अच्छा ये बतायें महेंद्रजी कि राजस्थान में आपके ब्राहमण समाज में कितनी लड़कियाँ अपनी इच्छा से शादी कर पाती हैं ?
.
आपकी हॉबी अंतराष्ट्रीय राजनीति के शोध-पत्र पढना रही है । तो ये बताइये कि सीरिया के मामले को लेकर अमेरिका एवं रूस के बीच क्या मतभेद है ? एक राजदूत IFS के नजरिये से देखकर बताइये कि क्या यह घटना विश्व को एक और शीत युद्ध की तरफ ले जा रही है ?
अच्छा आप ये बताना चाह रहे है कि अमेरिका "प्राक्सी वार" की स्थिति बना रहा है तो यह भी बता दीजिये वह एेसा क्युँ कर रहा है ?
खगोलीय दूरदर्शी एस्ट्रोसेट के बारे में आपने कुछ पढा हो तो बताइये । इसके महत्व का भी जिक्र कर दीजिये ।
नेपाल की शॉंति एवं स्थिरता के लिए वहॉं के संविधान ने ही किस प्रकार वहॉं की सत्ता में भूचाल ला दिया है ?
.
यह साबित करो कि आप ईमानदार अफसरों और लोगों को संरक्षण देंगे व रिश्वतखोरों व गुंडा-गर्दी करने वालों को जेल भेजेंगे ।
केन्द्र सरकार ने जिंस बाजार नियामक " वायदा बाजार आयोग का विलय पूँजी बाजार नियामक सेबी में कर दिया है इस विलय का क्या प्रभाव होगा ? वित्त सचिव के नजरिये से जबाव दीजिये ।
जी. एम. फसलें एवं उसमें प्रयुक्त कीटनाशक किसानों के लिए किस प्रकार अहितकर है ? सफेद मक्खी भारत के किन राज्यों में फसल को नुकसान पहुँचा रही हैं ?
आपके जीवन का सर्वोच्च उद्देश्य आईएएस बनाना ही है या राजनीतिक रूप से संसद में जाना भी पसंद करोगे , आपके गॉंव जानियाना से आज तक कितने व्यक्ति एम. पी. बने है ? क्या उसमें महिलायें भी हैं।
.
महेन्द्र जी आपके बाड़मेर के महान व्यक्तित्व जिन्होनें अपना करिअर एक साधारण सैनिक से होते हुए वित, विदेश एवं रक्षा मंत्री तक का गौरव हासिल किया , आज आप जैसे युवा उनसे क्या प्रेरणा ले सकते है ?
अकबर और महाराणा प्रताप में से महान कौन है ? हल्दी घाटी गये है आप कभी ?
अच्छा महेन्द्र जी 1994 में आपके बाड़मेर में मुझे कलेक्टर के पद पर रहने का मौका मिला था , तब शायद आप दूध पीते बालक होगें...। उस समय मैनें एक बात नोटिस की थी कि महिला चाहे ग्रामीण हो या शहरी अपने पति का नाम कभी नहीं लेती थी चाहे घर में कितनी भी बड़ी आपदा क्यों न आ जायें ... ,
आखिर इसके पीछे क्या प्रथा रही होगी ? आप अपनी पत्नी से क्या उम्मीद करोगे ।
.
वर्तमान समय में सिविल सेवकों एवं राजनेताओं के बीच होने वाले विवाद के कारण क्या है ? एमपी. एमएलए की सदनों में शिकायत रहती हैं कि कलेक्टर एसपी उनकी सुनते नहीं है । अगर आपसे मिडियाकर्मी यह सवाल करेंगे तो आपके पास क्या तर्क होंगे ?
अफ्रीका के रंवाडा किगाली में हुए हाइड्रोफ्लोरोकार्बन से संबंधीत एेतिहासिक समझोते के बारे में आप क्या जानते है ?
यह मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल से किस प्रकार संबंधित है ?
2006 के आस- पास बाड़मेर मे बाढ आई थी , मरूस्थलीय क्षेत्र होने के बावजूद कई माह तक मिट्टी पानी क्यों नहीं सोख पाई ? कल्पना करो कि आप वहॉं पर तत्कालिन कलेक्टर तो किस प्रकार इस समस्या से जनता को राहत दिलाते ।
.
एक एसडीएम महोदय जो लगातार आपके आदेशों के खिलाफ जा रहे हैं , उसको तत्काल निलंबित करने के आपके द्वारा की जाने वाली कारवाई के चरण क्या होंगे ?
पिछले काफी समय से अमेरिका में भारतीय परिवार नस्लवादी हिंसा को लेकर परेशान है , अगर आपको राजदूत IFS के रूप अमेरिका जाना पड़े समस्या समाधान के लिए तो राष्ट्रपति ट्रम्प और आपके बीच वार्तालाप के बिन्दू क्या होंगे ? अमेरिकी संविधान का हवाला देते हुए बताइये ।
महेन्द्र जी आपका इंटरव्यू अच्छा रहेगा यह हम समझ सकते हैं फिर भी अगर हो सकता है कि मुख्य परीक्षा में अंक कम आने की वजह से आपका अंतिम रूप से चयन नहीं हुआ तो आप क्या करेंगे ?
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस क्या है ? भारत में इसकी चुनौतिया क्या है ।
.
IPC - की धारा 177 में किस बात का उल्लेख है ? क्या भारत में वैश्यावृति को कानूनी मान्यता मिलनी चाहिये ?
अक्सर सिविल सेवक अपनी जीवनी लिखते है बेशक आप भी लिखेंगे , क्या आप बता सकते है कि उस किताब का नाम क्या होगा ?
ओह वेरी गुड आपने हेनरी किसिंजर की "वर्ल्ड अॉर्डर "पढी है आपने । और कोई ब्रिटीश या अमेरिकन लेखक की किताब पढी हो आपने तो बताएं हमें ।
आपने भारतीय ग्रन्थ गीता तो जरूर पढी होगी ,बताइये गीता के अनुसार निष्काम कर्म क्या है ?
1871 के पश्चात फ्रैंकफर्ट संधि यूरोप के लिए रिसने वाला घाव बन गई । इस कथन का विश्व राजनीति में किस बात का पर्याय समझा जाता है ?
जर्मन साम्राज्य की जन्म भूमि पर उसका अंतिम संस्कार धूमधाम से किया गया , किसके बारे में बात चल रही है ?
राजस्थान की प्रमुख समस्याओं में राजनिति के समय जातिवाद और बाल विवाह हैं आप कलेक्टर के रूप मे इसको रोकने के क्या उपागम होंगे ।
क्या कारण है कि लूणी नदी बालोतरा के बाद लवणयुक्त हो जाती है ?
पश्चिमी राजस्थान में सीमा पार तस्करी और नशाखोरी को आप जोधपुर कमिश्नर के तौर पर क्या समाधान निकालेगें ?
.
अच्छा अगर आप आज सलेक्ट होते है तो 20 साल बाद इंटरव्यू लेकर कलेक्टर बनाओगे , तो बताइये कि आप उम्मीद्वार से क्या क्या सवाल करोगे , कोई चार प्रश्न बताओ ? जो हमने आपसे नहीं किये हो ।
अच्छा महेन्द्र जी शायद थक गये होंगे आप चाय कॉफी कुछ मंगवाएं आपके लिए ....।
बस अंतिम सवाल ये कि आप आरक्षण को किस रूप में देखते है ? क्या सवर्णों को जरूरत है इसकी ?

महेन्द्र गौड़ का IAS
आईएएस इंटरव्यू

Post a Comment

और नया पुराने
–>